अध्यापक उस दीपक के समान है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है |

अध्यापक उस दीपक के समान है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है |

संदेश




हम सभी शिक्षक बच्चों मे ज्ञान की अलख जगाने की दिशा मे अनवरत

 प्रयासरत है । लेकिन शिक्षण पद्धति मे हो रहे लगातार नवाचारों के साथ 

हमे स्वयं को भी अपडेट करना होगा । 

जिसके लिए हमें विभागीय प्रशिक्षण के साथ-साथ एक दूसरे के सहयोग 

की भी आवश्यकता है।

 इसी क्रम मे शिक्षक बन्धुओं की सहायता के लिए मैने तनिक प्रयास 

किया है । 

मेरा प्रयास है शिक्षको को वांछित जानकारी तत्काल उपलब्ध हो ।

उनकी शंकाओ एवं जिज्ञासाओं का यथासंभव हल निकले , ताकि उनका 

कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे।


वेबपेज मे वांछित सुधार हेतु आपके सुझाव अपेक्षित है। 

कृपया अपने सुझाव अवश्य भेजे ताकि पेज को ओर परिष्कृत रूप मे पेश 

कर सकूं।


धन्यवाद ।